मुंबई। आर्थिक राजधानी मुंबई को कोरोना ने काफी परेशान किया। बाॅलीवुड (Bollywood) की दुनिया भी त्राहि त्राहि करने लगे। कई सेलिब्रेटीज कोरोना की चपेट में आए। अब बाॅलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने कोरोना को मात देने के लिए अपना टिप्स दिया है। यह टिप्स उन्होंने अपने प्रशंसकों को दिया है। सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है।
असल में, जो लोग रोल माॅडल हैं, उन्हें अपने चाहने वालों को अभी इसी प्रकार के टिप्स की जरूरत है। मेंटल सपोर्ट की जरूरत को देश के जानेमाने डाॅक्टर ने भी जरूरी बताया है। इस बात से हम आज भी इंकार नहीं कर सकते हैं कि कोरोना (COVID19) वायरस तेजी से देश में फैलता जा रहा है। ऐसे में बाॅलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान की बातें गौर करने लायक हैं।
करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर कुछ टिप्स शेयर किया है। इसमें वह वह लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने की टिप्स दे रही हैं। करीना कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की है। पोस्ट में करीना ने बताया कि यदि घर में कोई कोरोना से ग्रस्त हो जाए तो उसके तौलिए और चादर को अलग धोना चाहिए। जब भी इन कपड़ों को उठाएं तो उस वक्त हाथों में ग्लब्स पहने होने चाहिए।
इस पोस्ट में करीना कपूर (Kareena Kapoor) की ओर से बताया गया है कि कि उन कपड़ों को शरीर से छूने नहीं देना चाहिए। बल्कि एक अलग डिब्बे में उन्हें रखना चाहिए। साथ ही 60-90 डिग्री तापमान पर डिटर्जेंट के साथ धोना चाहिए। उन्होंने बताया कि कपड़ों को गर्म पानी में डालकर भिगोकर रखना चाहिए। साथ ही कपड़ों को भिगोने के लिए छड़ी का इस्तेमाल करना चाहिए। पानी उछले नहीं इसका भी ध्यान रखना चाहिए। यदि गर्म पानी नहीं है तो क्लोरीन डालकर उसमें आधे घंटे तक भिगोने चाहिए। कपड़ों को साफ पानी से निकालकर धूप में सुखाएं। सब काम निपटाने के बाद अपने हाथ धोना ना भूलें।
अब सोशल मीडिया पर करीना कपूर की खूब तारीफ हो रही है। कहा जा रहा है कि यदि हर कोई सेलिब्रेटीज इस प्रकार की बातें करें, तो यह कोरोना उपयुक्त व्यवहार (CAB) की दिशा में कारगर कदम होगा। समाज का एक तबका ऐसा है, जो सरकार की बातों की अनदेखी तो कर सकता है, लेकिन अपने रोल माॅडल की नहीं। ऐसे में करीना ने एक बेहतर शुरूआत की है। ,m