नई दिल्ली। छोटे और आसान प्रयासों से भी रिश्ते को स्वस्थ और बेहतर बनाया जा सकता है। कैसे? छोटे प्रयासों में एक-दूसरे को समझना, कठिन विषयों पर बातचीत करना शामिल है। जब आप रिश्ते में छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देने लगते हैं तब आपके और आपके पार्टनर के बीच एक अलग साझेदारी बनती हैं, जो आप दोनों के बीच के संबंध को बेहतर और मजबूत बनाने का काम करती है। एक-दूसरे के साथ धैर्य बरतना बेहद ही जरुरी है। कई बार रिश्ते कठोर समय से गुजरते हैं, इसलिए खुद को या अपनी बातों को पार्टनर पर थोपने की कोशिश न करें। इन चीजों से रिश्ते अच्छे और मजबूत होते हैं। बात करने के दौरान पार्टनर को बीच के टोकने की गलती न करें। पार्टनर की बातों को समस्या का हल निकालने के लिए सुनने की कोशिश न करें। कई बार लोग अपने दिल को हल्का करने के लिए अपने पार्टनर से बातचीत करते हैं। इसलिए बिना कुछ कहे बस पार्टनर की बातों को सुनें। हर किसी को अपने पार्टनर को पर्सनल स्पेस देना चाहिए, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आपकी मौजूदगी उनकी जिंदगी में ना के बराबर हो जाए। इसलिए बीच-बीच में टॉक्सिक हुए बिना अपने पार्टनर को अपनी मौजूदगी का एहसास करवाते रहें। इन छोटी-छोटी चीजों से रिश्ते बेहतर होते जायेंगे।