वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट परिक्षेत्र के येलो ज़ोन में देर रात दो मकान गिर गए, जिसमें पांच घायल लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया है। हादसा चौक थानाक्षेत्र के खोआ गली चौराहे पर हुआ, जहां 70 साल पुराने मकान अचानक धराशायी हो गए। बताया जा रहा है कि प्रसिद्व जवाहिर साव कचौड़ी वाले के ऊपर स्थित राजेश गुप्ता और मनीष गुप्ता के इन मकानों के मलबे में आठ लोग दबे थे।
स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कई लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा गया है, जिसमें गम्भीर रूप से घायल एक सिपाही भी शामिल है, जिसे कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंदिर जाने वाले गेट नंबर 4 को बंद कर दिया गया है, जबकि गेट नंबर 1 और 2 से एंट्री दी जा रही है। घटना स्थल पर अधिकारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से मीडिया को भी कवरेज के लिए गली में प्रवेश करने से रोक दिया है। रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है।