नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की हो रही पूजा

 

नई दिल्ली। शारदीय नवरात्र का पर्व गुरुवार से शुरू हो गया है। नौ दिन चलने वाले इस महापर्व के पहले दिन श्रद्धालुओं ने मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की। मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी गई, जहां महिलाएं देवी मां के चरणों में जल अर्पित करने और पूजा करने के लिए पहुंचीं।

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने नवरात्रि के पहले दिन झंडेवाला देवी मंदिर में जाकर दर्शन व पूजा-अर्चना की। भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “मेरी एक ही कामना है कि सबके जीवन में स्वास्थ्य, सुख, समृद्धि आए और हमारा राष्ट्र विकसित बने।”

शारदीय नवरात्रि 2024 के पहले दिन माता वैष्णों देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। नवरात्रि के पहले दिन हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भक्त पूजा-अर्चना करने पहुंचे।

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने नवरात्रि के पहले दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “शारदीय नवरात्रि के अवसर पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। देवी मां की कृपा हम सभी भारतीयों पर बनी रहे और विश्व में जो संकट है, आज जो युद्ध जैसे हालात हैं, उनमें शांति आए।”

नवरात्रि के पहले दिन से ही देवी पंडालों को सजाने का कार्य भी शुरू हो गया है। शाम होते ही भक्त देवी प्रतिमाओं को स्थापित करेंगे। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मंदिरों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।