निर्मल कौर: नहीं रहीं पूर्व वॉलीबॉल कप्तान, कोरोना ने ली जान

चंडीगढ में पति और मोहाली में पत्नी कोरोना से जंग लड रहे थे। पत्नी आखिरकार जंग हार गई और पति अभी आईसीयू में हैं। हम बात कर रहे हैं मिल्खा सिंह और उनकी पत्नी निर्मल कौर। भारतीय वाॅलीबाॅल टीम की पूर्व कप्तान।

 

नई दिल्ली। कोरोना लोगों की जान अभी भी ले रहा है। वाॅलीबाॅल की पूर्व कप्तान निर्मल कौर ने तीन सप्ताह तक कोरोना से जंग लडी। आखिरकार सांसों ने उनका साथ छोड दिया और रविवार देर रात उनकी मृत्यु हो गई। कहा गया कि अस्पताल में भर्ती करने के बाद से पिछले कुछ दिनों में निर्मल कौर (Niraml Kaur)ही हेल्थ में गिरावट देखने को मिली थी और लगातार खराब होती जा रही थी। कोरोना (COVID19) वायरस के चलते उनके शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा लगातार कम होती जा रही थी।

बता दें कि पूर्व वाॅलीबाॅल (Vollyball)की कप्तान के अलावा निर्मल कौर (Niramal Kaur)का एक ओर परिचय है। वो फ्लाइंग सिक्ख के नाम से मशहूर भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह (Milkha Singh) की पत्नी हैं। खास बात यह भी है कि ये दोनों पति-पत्नी कोरोना की चपेट में आ गए। मिल्खा सिंह चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च सेंटर (पीजीआईएमईआर) में कोरोना से जंग लड़ रहे है। दूसरी ओर उनकी पत्नी निर्मल कौर तो वहीं पर भारतीय वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान और इस दिग्गज एथलीट की पत्नी निर्मल कौर मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही थी। रविवार को इस एथलीट ने अंतिम सांस ली।

निर्मल कौर (Nirmal Kaur)के निधन की सूचना उनके परिवार की ओर से सार्वजनिक की गई और कहा गया कि कोरोना से जिंदगी की जंग लड़ रही निर्मल मिल्खा सिंह जिंदगी की जंग हार गई। वह मिल्खा परिवार की रीढ़ की हड्डी थी जो कि 85 साल की उम्र में चल बसी। इतना ही नहीं, परिवार की ओर से यह भी सूचना दी गई कि उनकी अंतिम क्रियाओं में मिल्खा सिंह जी भाग नहीं ले पायेंगे, क्योंकि वह खुद आईसीयू में भर्ती हैं।