अनलॉक में कोविड अनुरूप व्यवहार ही दिलाएगा जीत

भारत में #COVID19 के 62,224 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,96,33,105 हुई। 2,542 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,79,573 हो गई है।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में बेहद कमी आई है। यदि दक्षिण भारत के एक दो राज्यों को छोड दिए जाए तो स्थिति काबू में है। ऐसे में आपको और अधिक सचेत रहने की जरूरत है। सरकारी आंकड़ों से खुलासा हुआ कि अब कोरोना मरीजों की संख्या घट रही है। यही वजह है कि अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लेकिन अनलॉक से यह बात साबित नहीं होता कि कोरोना वायरस पूरी तरह से खत्म हो गया है। यदि आपने इसे स्वीकार कर लिया है कि अनलॉन इसलिए हुआ है क्योंकि कोरोना के केस कम हो रहे हैं और बेपरवाह हो गए, तो यकीन मानिए एक बार फिर लॉकडाउन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इस बार फिर स्थिति भयानक हो सकती है फिर न जाने कितनों को लील लेगा कोरोना। अच्छे से जान लें कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। वैज्ञानिकों के अनुसार अभी कोरोना की तीसरी लहर आनी बाकी है। सोचिए दूसरी लहर, जिसने हमें अंदर से हिला दिया और जो अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुई। वह ही इतनी खतरनाक थी, तो तीसरी लहर का अंदेशा आप लगा ही सकते हैं।
खैर, अभी लॉकडाउन को आंशिक रूप से खोला जा रहा है। आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने के लिए यह कदम भी बहुत जरूरी है। यहां आपको बहुत सतर्क होने की जरूरत है। सबसे पहले मन में यह बात गांठ बांध लें कि कोरोना के खतरे की रफ्तार धीमी हुई है, पर खतरा अभी टला नहीं है। यही सोचकर आपको बाहर निकलना होगा। और अपना, अपने परिवार व देश का आर्थिक पक्ष मजबूत करना होगा। इसके लिए जरूरी है कि काम करते-करते आप कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल को लाइफस्टाल में शामिल करें। हल्की सी चूक खतरे की संभावना को बढ़ा देगी। अगर आप ऑफिस जाएं, दुकान में काम करें, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करें, घर में डोर टू डोर सेलिंग वाले आएं, आपकी दुकान पर ग्राहक आएं, ग्राहक बनकर आप बाज़ार जाएं। ऐसी परिस्थितियों में आप अपना व दूसरों के बचाव का खास ख्याल रखें।
कोरोना से जुड़ी खास बातें है बार-बार हाथ साबुन से धोना, सोशल डिस्टेसिंग का पलन करना, मास्क पहना। जहां साबुन-पानी की उपलब्धता न हो, वहां 70 प्रतिशत अल्कोहल शामिल हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करना। इसके अलावा बहुत सी सावधानियां जिन्हें आपको पालन करना होगा। हो सकता कि दूसरे लोग आपकी बातों को टोका-टाकी मानें और बेपरवाह ही रहें। यहां उन्हें समझाना होगा कि कोरोना वायरस खुली आंखों से दिखता नहीं है। वायरस को ढूंढना असंभव है। बस, सचेत रहकर ही इसके खतरों को टाला जा सकता है। आपको किसी भी जगह पर लिफ्ट का प्रयोग करना हो तो वहां उंगली का प्रयोग नहीं करें। बटन को खोलने के लिए किसी पेन, चाभी आदि का प्रयोग करें। दरवाजा खोलना या बंद करना है तो पैर या हाथ की कोहनियों का इस्तेमाल करें। बेवजह दुकानों के सामान को छूना नहीं। घर में तो आप साफ-सफाई का ध्यान रख रहें हैं, लेकिन बाहर कुछ नहीं कहा जा सकता।
अपने स्तर पर आप कोई कोताही नहीं बरतें। कभी पब्लिक प्लेस में किसी चीज़, जैसे कुर्सी, स्विच, टेबल, सीढ़ियों की रेलिंग, स्कैनिंग मशीन, नॉब खोलने-बंद करने आदि में हाथ लग जाता है। तो घबराएं नहीं। तुरंत ही हाथ 20 से 30 सेकंड तक खुले पानी में साबुन के साथ धोंएं। यदि ऐसा संभव नहीं तो हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें। जिस जगह पर आप हैं वहां बार-बार सैनिटाइजर का स्प्रे करते रहें। दुकानों में भी ग्राहकों के हाथ सैनिटाइज करके ही प्रवेश दें। मास्क को उतारने के बाद मुंह, नाक को नहीं छूएं। आपकी छोटी-सी गलती से कोरोना वायरस शरीर में प्रवेश कर सकता हैै। फिर घातक परिणाम आपको पता ही हैं।