अभिनेत्री सुप्रिया शुक्ला ने कहा— “हर दिन शूट पर जाने की खुशी होती है”

मुंबई। टेलीविजन की लोकप्रिय माँ सुप्रिया शुक्ला एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं। इस बार वह सोनी सब के नए फैमिली रोम-कॉम शो ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ में नजर आएंगी, जिसमें वह युग की मां इंद्राणी की भूमिका निभा रही हैं — एक मजबूत, संवेदनशील और कई भावनात्मक परतों वाली महिला।

शो को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए सुप्रिया ने कहा, “हर सीन में इंद्राणी के नए रंग देखने को मिलते हैं। इसमें ताकत और कोमलता दोनों हैं। स्क्रिप्ट और डायलॉग्स बेहद दमदार हैं, और पूरी टीम बहुत प्रतिभाशाली है। शब्बीर के साथ फिर से काम करना बहुत अच्छा अनुभव है।”

सुप्रिया अपनी भावनात्मक गहराई और गर्मजोशी के साथ इस शो की आत्मा बनकर सामने आएंगी। जल्द ही यह शो सोनी सब पर प्रसारित होगा और दर्शकों को हँसी, भावनाएं और पारिवारिक जुड़ाव से भरपूर अनुभव देगा।


अगर आप चाहें तो मैं इसका और भी छोटा संस्करण या सोशल मीडिया के लिए कैप्शन भी बना सकता हूँ।