COVID19 Update : अभी भी है सावधान रहने की जरूरत, थम नहीं रहा कोरोना

ठीक होने वाली मरीजों की संख्या लगातार घटने से कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में भी इजाफा हुआ है और आंकड़ा बढ़कर 4,13,718 तक पहुंच गया है।केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने राज्य के अधिकारियों को कोविड -19 मामलों की संख्या की सख्ती से निगरानी करने और संक्रमण को रोकने के उपाय करने का निर्देश दिया है।

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण रूक नहीं रहा है। अभी भी दैनिक संक्रमण का आंकड़ा 40 हजार से अधिक जा रहा है। यह स्थिति तब है, जब सरकार की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाई जा रही है। लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कुछ राज्यों में तो कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह और वहां पाबंदी जारी है।

सोमवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 40,134 नए मामले आए, 36,946 रिकवरी हुईं और 422 लोगों की कोरोना से मौत हुई। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 17,06,598 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 47,22,23,639 हुआ। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट अब 97.35% है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.81% है।

वहीं, हम राज्यों पर गौर करें, तो पता चलता है कि मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 438 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 39,363 है जिसमें 12,189 सक्रिय मामले, 27,024 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 150 मौतें शामिल हैं।गोवा में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस को 59 मामले, 105 रिकवरी और 1 मौत रिपोर्ट की गई। हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 134 नए #COVID19 मामले और 118 रिकवरी दर्ज़ की गई। इस अवधि में कोई मौत नहीं हुई।

दक्षिण के राज्य केरल में संक्रमण की दर काफी अधिक है। केरल के मुख्यमंत्री विजयन ने अधिकारियों को सख्त से सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। पड़ोसी राज्यों कर्नाटक और तमिलनाडु ने इसके लिए कड़े कदम उठाए हैं और केरल से आने वाले यात्रीओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। तमिलनाडु ने उन यात्रियों को अनुमति दी है, जिनके पास या तो निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट है या जिन्होंने टीके की एक खुराक ली है।तमिलनाडु ने वालयार और कालियाक्कविलाई में सीमाओं पर पुलिस बल भी तैनात किया है।