नई दिल्ली। भारत को एक और पदक मिला है। पहलवान रवि दहिया ने रजत पदक हासिल किया है। देश में खुशी का माहौल है। पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम फाइनल में पहलवान रवि दहिया को रजत पदक मिला। फ्रीस्टाइल कुश्ती में रवि कुमार दहिया फाइनल में रूस के पहलवान जवुर यूगेव से हारे।
पहलवान रवि दहिया के पास गोल्ड मेडल जीतने का माैका था, लेकिन फाइनल में दो बार के विश्व चैंपियन रूस के जावुर युगुऐव के हाथों हार का सामना करना पड़ा। ओलंपिक इतिहास में भारत को कुश्ती में दूसरी बार सिल्वर मेडल हासिल हुआ है। भले ही रवि दहिया गोल्ड मेडल हासिल नहीं कर सके हैं, लेकिन कुश्ती में उन्होंने सुशील कुमार के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। रवि दहिया ने कुश्ती में दूसरा सिल्वर जीता है, उनसे पहले 2012 के लंदन ओलंपिक के फ़ाइनल में पहुंचे पहलवान सुशील कुमार ने यह उपलब्धि हासिल की थी।
रवि ने जावुर को आसानी से मैच जीतने नहीं दिया है। जावुर ने यह मैच 7-4 से जीता लेकिन एक समय ऐसा भी लगा कि रवि बाजी मार गए। हालांकि आखिरी 1 मिनट ने जावुर ने रवि को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। पहले तीन मिनट में जावुर ने दमदार खेल दिखाया। उन्होंने 4 की बढ़त बना ली थी, लेकिन रवि ने 2 अंक जुटाकर वापसी की। वि ने कई बार अंक बनाने के माैके बनाए, लेकिन जावुर का अनुभव काम आया।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने अपनी शुभकामनाएं रवि दहिया को दिया है।
Great going, Ravi Dahiya! Congratulations on wrestling your way to the #Silver .#Olympics
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 5, 2021
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे देश के लिए उपलब्धि बताया है।
हमने तिरंगा फहराना-देश के संग हरियाणा
बेटे रवि दहिया ने #Tokyo2020 में लट्ठ गाढ़कर न सिर्फ हरियाणा का बल्कि पूरे हिंदुस्तान का दिल जीत लिया है। रजत पदक जीतने पर उन्हें बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
आप सफलता की नई ऊंचाइयों को हासिल करें, यही कामना करता हूँ।#Cheer4India pic.twitter.com/70wCfoSCxk— Manohar Lal (@mlkhattar) August 5, 2021
Heartiest Congratulations to wrestler Ravi Kumar Dahiya for winning silver medal at Men’s Freestyle 57 kg #Wrestling at #TokyoOlympics! Great performance! India is so proud of you!
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 5, 2021
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी बधाई और शुभकामनाएं देते हुए पहलवान रवि दहिया की प्रशंसा की है।
Incredible Ravi Dahiya!
The way you fought for India’s glory is truly exceptional. Your hard work has created a Golden history.
We are extremely proud of you. All the very best for your future endeavours. #Tokyo2020 pic.twitter.com/babV8igpVw
— Amit Shah (@AmitShah) August 5, 2021