आरबीआई के गवर्नर ने कहा, रेपो रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4% रहेगा


नई दिल्ली।
शुक्रवार की सुबह भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर शशिकांत दास ने कहा कि रेपो रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4% रहेगा। एमएसएफ रेट और बैंक रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4.25% रहेगा। रिवर्स रेपो रेट भी बिना किसी बदलाव के साथ 3.35% रहेगा।

उन्होंने कहा कि 2021-22 के लिए वास्तविक जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 9.5% पर बरकरार रखा गया है। मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की लगातार सातवीं बैठक में आरबीआई गवर्नर ने कहा कि कमिटी ने एकराय से पॉलिसी दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। रिवर्स रेपो रेट पहले की तरह ही 3.35 फीसदी पर स्थिर रहेगा जबकि मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट (MSFR) और बैंक रेट 4.25 फीसदी रहेगा। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह भी कहा कि जब तक जरूरी नहीं है तब तक वह पॉलिसी का रुख अकोमोडेटिव ही रखेंगे।