कोलकाता। देश में कोरोना वैक्सीन की कमी का मुद्दा छाया ही हुआ है। कई राज्य अभी भी वैक्सीन कम होने की बात कर रहे हैं। वहीं, केंद्र सरकार की ओर से पर्याप्त डोज होने की बात कही जा रही है। गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि गुजरात, यूपी, कर्नाटक को पर्याप्त मात्रा में कोरोना के टीके मिले हैं। मैं लोगों में भेदभाव नहीं करती। जनसंख्या के घनत्व के अनुसार बंगाल को कम टीके मिले हैं। मैं केंद्र से अनुरोध करूंगी और प्रधानमंत्री से राज्यों के बीच भेदभाव न करने की अपील करूंगी।
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 51.01 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 2.69 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है।देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 37,55,115 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 48,93,42,295 हुआ।
देश में हम कोरोना संक्रमण की बात करें, तो भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 42,982 नए मामले आए, 41,726 रिकवरी और 533 लोगों की कोरोना से मौत हुई। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,64,030 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 47,48,93,363 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।