नई दिल्ली। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की अगली किश्त जारी की। इसमें 9.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 19,509 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई है। इस योजना की यह 9वीं किस्त है। इस स्कीम के तहत सरकार की तरफ से प्रत्येक वर्ष किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की तीन किस्त ट्रांसफर की जाती है।
कई केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के नेताओं का कहना है कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका ख्याल रखा है। किसान हमारे अन्नदाता हैं, उनका ख्याल रखना बेहद जरूरी है। किसान खुश होंगे, तो पूरा देश खुशहाल होगा।
9th instalment of #PMKisan is being released. Watch. https://t.co/adKzarnNaa
— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2021
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। इस अवसर पर हमें तय करना है कि आने वाले 25 वर्षों में भारत को कहां देखना चाहते हैं। 2047 में देश जब आज़ादी के 100 वर्ष पूरे करेगा तब भारत की स्थिति क्या होगी, ये तय करने में हमारी खेती, किसानों की बहुत बड़ी भूमिका है।खाद्य तेल में हमारा देश आत्मनिर्भर हो इसके लिए हमें तेज़ी से काम करना है। खाने के तेल में आत्मनिर्भरता के लिए अब राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन-ऑयल पाम का संकल्प लिया गया है। इस मिशन के माध्यम से खाने के तेल से जुड़े इकोसिस्टम पर 11 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाएगा।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक 11 करोड़ से अधिक किसानों को एक लाख 37 हजार करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि राष्ट्र इस बात का गवाह है कि पीएम मोदी देश के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इस साल जब ओलंपिक होने वाले थे तो उससे पहले उन्होंने खिलाड़ियों और खिलाड़ियों से चर्चा की, उनका हौसला बढ़ाया।
राजनीतिक गलियारों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को राजनीतिक रूप से बेहद कारगर माना जा रहा है। आने वाले विधानसभा चुनाव और तीन साल बाद होने वाले लोकसभा चुनाव में यह एक बड़ा चुनावी मुद्दा होगा। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद मिलने की बात कही जा रही है।
सरकार की ओर से कहा गया कि अगर आपको खाते में पैसा आने का एसएमएस नहीं मिला तो परेशान मत होइए, अपना ऑनलाइन स्टेटस चेक कीजिए। फिर भी बात न बने तो इन नंबरों पर संपर्क किजिए।
पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in
कब-कब किसानों को मिला इस स्कीम का फायदा
पहली किस्त सरकार की तरफ से फरवरी 2019 में जारी की गई थी।
दूसरी किस्त 2 अप्रैल 2019 को जारी हुई थी।
तीसरी किस्त अगस्त 2019 में जारी हुई थी।
चौथी किस्त जनवरी 2020 में जारी की गई थी।
पांचवीं किस्त 1 अप्रैल 2020 को जारी की गई थी।
छठी किस्त 1 अगस्त 2020 को जारी की गई थी।
सातवीं किस्त दिसंबर 2020 में जारी की गई थी।
आठवीं किस्त 14 मई 2021 को जारी की गई थी।
9वीं किस्त 09 अगस्त, 2021 को जारी की गई।