अगस्त क्रांति दिवस पर देश दे रहा है शहीदों को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। 9 अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर देश अपने कं्रांतिवीरों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। स्वतंत्र भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए 1942 में आज ही के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ का आह्वान किया और अंग्रेजों के अन्यायपूर्ण शासन को चुनौती दी।

मेरठ में शहीद स्मारक पर ज़िले के पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। ज़िलाधिकारी के. बालाजी ने बताया, आजादी के अमृत महोत्सव पर जो आजादी का 75 साल पूरा होने वाला है उसके क्रम में ये आयोजन किया जा रहा है। शहीदों को याद करने, उनके योगदान को लोगों के बीच रखने और उन्हें सम्मान देने के लिए आज का मुख्य कार्यक्रम है। एक प्रभात फेरी भी होगी। स्थानीय शहीदों के आश्रितों को सम्मानित भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने काकोरी घटना की वर्षगांठ पर लखनऊ के काकोरी शहीद स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि दी।

अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी।