Big B ने Instagram पर फोटो शेयर की, यंग अमिताभ कितने डैशिंग लगते थे

यंग डेज़ भुलाए नहीं भूलते। चाहे वो फुटपाथ पर बैठा शख्स हो या बंग्लो का मालकिन। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने ’यंग डेज’ की याद, फोटो शेयर कर बोले- ’जवानी की झलक, पलक झपकते ही...’

मुंबई। पिछले 52 साल से बॉलीवुड में यंग मैन यानी अमिताभ बच्चन का सफर यादगार रहा है। उन्होंने हर भूमिका में बेस्ट दिया है। ये बात आमिताभ भी अच्छे से जानते हैं। उन्हें सुपर-डुपर मेगा स्टार या लिविंग लेजंड कहना गलत नहीं होगा। कमाल की बात यह है कि आज तक इनकी प्रति फैंस की दीवानगी कम नहीं हुई है। सूत्र बताते हैं कि 1970 में इनकी फैन फॉलोइंग गजब की थी। फैंस घंटों इनके बंगले के बाहर उनकी एक झलक पाने के लिए इंतज़ार करते थे। सूत्र बताते हैं कि आज भी इनके प्रति फैंस की ऐसी ही दीवानगी है।

हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपनी एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर भी बहुत खास थी। आमिताभ बच्चन के यंग डेज़ की एक लुक। यह तस्वीर देखते ही फैंस बहुत भावुक हो गए और अमिताभ बच्चन की तारीफ करते नहीं थकते।

क्या खास है तस्वीर में

यंग मैन और हमारे बिग बी ने इंस्टाग्राम पर यंग डेज़ की तस्वीर शेयर की है। बता दें कि यह तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है। तस्वीर शेयर करते हुए बिग बी ने कैप्शन में लिखा है- ‘जवानी की झलक, पलक झपकते ही गुजर जाती हैं, फलक का इंतज़ार करती कुछ यादें, बस रह जाती हैं.’ अमिताभ बच्चन की इस तस्वीर पर कई लोगों ने कमेंट करते हुए प्रतिक्रिया दी है. इस फोटो पर उनके फैंस के अलावा कई सेलिब्रिटीज ने भी कमेंट किए हैं.

क्या कहते हैं सेलिब्रिटीज

अमिताभ बच्चन की तस्वीर पर उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने भी कमेंट किया है। इस तस्वीर पर फैंस ही नहीं कई सेलिब्रिटीज़ ने कमेंट दिया है। कमाल की है अमित जी की फैन फॉलोइंग। अमिताभ बच्चन की तस्वीर पर उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने भी कमेंट किया है। बिग बी ने फोटो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘लव यू.’ इसके साथ ही उन्होंने एक हार्ट इमोजी भी पोस्ट किया है। रणवीर सिंह ने लिखा, “दिल की धड़कन!” दूसरी ओर, फरहान अख्तर ने एक स्टार इमोजी के साथ “सुपर” लिखा. अभिनेता रोहित रॉय ने कहा, “ओएमजी.”