नई दिल्ली। आजकल जय भानुशाली रिएलीटी शो ’बिग बॉस 15 में बतौर कंटेस्टेंट दिखाई दे रहे हैं। उनकी पत्नी माही विज उनसे दूर है। पर रस्मों निभाने में कोई अंतर नहीं आया है। कल माही ने जय की एक झलक पाने का नायाब तरीका खोजा। तरीका था वीकेंड का वार। माही ने वीकेंड का वार देखा और अपना व्रत तोड़ने के लिएटीवी स्क्रीन के सामने एक छलनी रखी जिसमें उन्होंने जय का चेहरा दिखाई दिया। माही ने फिर बेटी तारा की हाथों से पानी का एक घूंट लिया। इसके बाद माही ने तारा के हाथों से मिठाई खाई।
Big Boss15, दोनों हैं अलग-अलग, पर करवाचौथ सेलिब्रेशंस में कमी नहीं आई, माही ने Big Boss- Weekend Ka War देखा और खोला व्रत
भारतीय रस्मों को निभाने में कुछ भी कर सकते हैं। माही विज को ही लीजिए। माही ने जय भानुशाली को टीवी पर देखकर खोला व्रत खोला। इसमें बेटी तारा ने की उनकी मदद।