नई दिल्ली। काम सब करते हैं। पर चर्चा सबकी नहीं होती। यहां चर्चा से हमारा मतलब पॉजिटिव चर्चा से है। काम में कुछ अलग कान्सेप्ट होगा तो आपके विषय में फुसफसाहट तो होगी ही। इसमें हमारे फिल्म वाले काफी माहिर हैं। ऐसा सिर्फ एक्टिंग में नहीं फिल्म मेकिंग में भी करते हैं। कुछ हटकर करेंगे, तभी तो आप लाइमलाइट में रहेंगे। कुछ ऐसा किया है मेगा स्टार राम चरण ने।
फिल्म का कॉनसेप्ट पोस्टर
आजकल मेगा स्टार राम चरण कई एक्साइटिंग प्रोजेक्टस लेकर आ रहे हैं। कल सुबह बजे का कॉन्सेप्ट पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर को सब बहुत सराह रहे हैं। बता दें कि कॉन्सेप्ट पोस्टर में फिल्म कास्ट और क्र्रू मेंबर्स पर भी प्रकाश डाला जाता है। कॉन्सेप्ट पोस्टर न केवल समकालीन और अनोखा है, बल्कि सिनेमा प्रेमियों के बीच काफी उत्साह जगाता है।
We are coming !!!#RC15 #SVC50 Muhurtham Ceremony Today. @shankarshanmugh @AlwaysRamCharan@advani_kiara @MusicThaman @DOP_Tirru @ramjowrites @saimadhav_burra @SVC_official pic.twitter.com/VnwUtmPaXP
— Sri Venkateswara Creations (@SVC_official) September 8, 2021
मेगा स्टार को देखें
कॉन्सेप्ट पोस्टर न केवल समकालीन और अनोखा है, बल्कि सिनेमा प्रेमियों के बीच काफी उत्साह भी जगाता है। राम चरण को काले रंग के सूट में देखा जा सकता है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, “नई शुरुआत के लिए !! #RC15 #SVC50 की आज से शुरुआत हो रही है। यह सभी के लिए एक यादगार अनुभव होने वाला है।
@shankarshanmugh
@advani_kiara @MusicThaman @DOP_Tirru @ramjowrites @saimadhav_burra
@SVC_official”
अब फिल्मी बातें
इस अखिल भारतीय फिल्म को विज़नरी डायरेक्टर शंकर द्वारा डायरेक्ट और श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस के दिल राजू द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। यह एसवीसी क्रिएशंस के 50वें प्रोडक्शन को चिन्हित करता है। कियारा आडवाणी म्यूजिक कम्पोज़िशन पर थमन के साथ को-स्टार होने जा रही हैं।
Excitement level beyond 💯
for my First Pan India film.
My heart is filled with gratitude to be directed by the one and only @shankarshanmugh garu, my wonderful costar @AlwaysRamCharan produced by #DilRaju garu.
With your blessings, love and good wishes our film has begun🙏🏼 pic.twitter.com/y3AJ7fakqv— Kiara Advani (@advani_kiara) September 8, 2021