Rajyasabha Election : चुनाव आयोग ने जारी किया बंगाल सहित कई राज्यों के लिए राज्यसभा उपचुनाव कार्यक्रम

कई कारणों से अभी 6 राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव होना है। चुनाव आयोग ने इसके लिए कायक्रम जारी कर दिया है। 15 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी और 4 अक्टूबर को चुनाव परिणाम आएगा।

नई दिल्ली। चुनाव आयोग 4 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल, असम, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के 1-1 और तमिलनाडु की 2 सीटों को मिलाकर कुल 6 सीटों के लिए राज्यसभा उपचुनाव कराएगा। बिहार में विधानसभा परिषद की सीट के लिए उपचुनाव 4 अक्टूबर को होगा। चुनाव आयोग 4 अक्टूबर को पुडुचेरी की 1 राज्यसभा सीट के लिए चुनाव कराएगा। चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक, 15 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी होगा और 22 सितंबर तक नामांकन दाखिल करने की आखिरीर तारीख है। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 27 सितंबर है। 4 अक्टूबर को जहां वोटिंग होगी, वहीं उसी दिन वोटों की गिनती भी होगी।

पश्चिम बंगाल में 6 मई 2021 को मानस रंजन भूनिया के इस्तीफे से एक सीट खाली हुई है। मानस भुनिया अब ममता सरकार में मंत्री हैं। महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता राजीव शंकरराव सातव के निधन की वजह से एक सीट पर उपचुनाव होना है। वहीं, मध्य प्रदेश में थावरचंद गहलोत के इस्तीफे के बाद एक सीट पर उपचुनाव होने हैं।

चुनाव आयोग के मुताबिक, इसकी अधिसूचना 15 सितंबर को जारी होगी। चुनाव आयोग के मुताबिक, तमिलनाडु से राज्यसभा की सीट इस साल 7 मई 2021 को आईएडीएमके नेता केपी मुनुसामी के इस्तीफे की वजह से खाली हुई थी। इनका कार्यकाल 2026 तक था। इसके अलावा, तमिलनाडु से ही आर. वैथीलिंगम के इस्तीफे से राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है, जिनका कार्यकाल 2022 तक था।