नई दिल्ली। एक तरफ कोरोना, दूसरी ओर महंगाई की मार। लोगों का जीना दूभर हो गया है। पेट्रोल-डीजल की बढती कीमतों ने जरूरी वस्तुओं की कीमतों में एक तरह से आग लगा दी है। सरसों तेल रिफाइन आदि की कीमत भी आसमान छू रही है। इसको लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
बता दें कि कांग्रेस ने तीन दिन पहले की घोषणा कर दी थी कि देशभर में पार्टी कार्यकर्ता आम आदमी के साथ हर पेट्रोलपंप के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे। साथ ही कहा गया कि जहां कोरोना संक्रमण अधिक है, वहां विरोध प्रदर्शन के दौरान भी कोरोना नियमों का पालन किया जाएगा।
कांग्रेस पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें बढ़ने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। पिछले 5 महीनों में पेट्रोल-डीज़ल के दाम 44 बार बढ़ाए गए। 250 शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हुबली में एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में आम आदमी का जीना कैेस मुश्किल हो गया है और सरकार की ओर से कोई गंभीर प्रयास नहीं किए जा रहे हैं, इसके लेकर कांग्रेस की ओर से कटाक्ष किया गया है।
There is a once in a generation mind & then there is a mind that is used once in a generation. #BJPLootingIndia pic.twitter.com/a7kphqGCCF
— Congress (@INCIndia) June 11, 2021
पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ने को लेकर अमृतसर में पेट्रोल पंप पर कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पार्टी ने पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आज देशभर के पेट्रोल पंपों के सामने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। भुवनेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तल्ख टिप्पणी की है।
GDP crashing,
Unemployment soaring,
Fuel prices skyrocketing.In how many more ways is #BJPLootingIndia ?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 11, 2021