CDS Helicopter Crash, सीडीएस बिपिन रावत को कृतज्ञ राष्ट्र दे रहा है श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पालम एयरबेस पहुंचकर सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य को श्रद्धांजलि अर्पित की। राजधानी के बरार स्क्वायर में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार दोपहर बाद 4 बजे किया जाना है।

नई दिल्ली। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को उनके सरकारी आवास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनो सेना के प्रमुखों ने श्रद्धांजलि दी। सेना के अन्य बड़े पदाधिकारी, कई केन्द्रीय मंत्री, कई देशों के राजनायिक ने पुष्प चक्र अर्पित किया है।

इससे पहले कल देर शाम सभी पार्थिव शरीर को पालम एयरबेस पर लाया गया। वहां पूरे सैनिक रिति रिवाज से उन्हें सलामी दी गई। प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने वहाँ पुष्पांजलि अर्पित किया था। अभी तक के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजधानी के बरार स्क्वायर में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार दोपहर बाद 4 बजे किया जाना है। भारतीय सेना की ओर से इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।