CDS Helicopter Crash, अजीत डोभाल ने दी एल.एस. लिड्डर को श्रद्धांजलि

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को बरार स्क्वायर श्मशान घाट में श्रद्धांजलि दी। कुन्‍नूर हेलीकाप्‍टर हादसे की भेंट चढ़े सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत अन्‍य 13 पर पूरा देश शोक मना रहा है।

नई दिल्ली। कुन्‍नूर हेलीकाप्‍टर हादसे की भेंट चढ़े सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत अन्‍य 13 पर पूरा देश शोक मना रहा है। हादसे में देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी समेत 11 अन्य सैन्य जवान व अधिकारी भी शहीद हुए हैं। वहीं, इस हादसे में पंचकूला निवासी ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह लिड्डर का भी देहांत हुआ है। जैसे ही पंचकूला में ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह लिड्डर के शहीद होने की यह बुरी खबर लोगों को मिली तो हर कोई स्तब्ध था।

ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह के हेलीकाप्टर दुर्घटना में शहीद होने पर पंचकूला में शोक की लहर है। ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को बरार स्क्वायर श्मशान घाट में श्रद्धांजलि दी।