India still witnessing second wave : जारी है कोरोना की दूसरी लहर, केंद्र सरकार ने माना

आम जनता तीसरी लहर की आशंका से चिंतित है। कई डॉक्टर्स भी कोरोना के तीसरी लहर की बात कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार अभी दूसरे लहर की बात ही मान रही है। अभी भी देश के 38 जिले सरकार के लिए चिंता का कारण बने हुए हैं।

नई दिल्ली। भले ही लोग कोरोना की तीसरी लहर की आशंका से भयभीत हो रहे हों, लेकिन केदं्र सरकार की ओर से कहा गया है कि अभी दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है। कोरोना का दैनिक संक्रमण जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रायल के संवाददाता सम्मेलन में कहा गया कि कल गणेश चतुर्थी है और इसके बाद त्यौहारों का मौसम शुरू हो जाएगा। इसलिए सरकार लोगों से आग्रह करती है कि कोरोन के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते रहें।

नेशनल मीडिया सेंटर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि हमने देश में अब तक वैक्सीन की 72 करोड़ डोज़ लगा दी हैं। मई में हम औसतन 20 लाख टीके प्रतिदिन लगाते थे, आज सितंबर में हम 78 लाख टीके प्रतिदिन औसतन लगा रहे हैं। आने वाले त्योहारों के दिनों से पहले हमें टीकाकरण की रफ़्तार को और बढ़ाना होगा। देश के कुल सक्रिय मामलों के 61% केरल और महाराष्ट्र में 13% हैं। कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 10,000 से ज़्यादा और 50,000 से कम सक्रिय मामले हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि पिछले हफ़्ते आए कोरोना वायरस के कुल नए मामलों में क़रीब 68% मामले केरल से हैं। हम अभी भी दूसरी वेव के बीच हैं। अभी देश में केवल 38 ज़िलों में प्रतिदिन 100 से ज़्यादा मामले आ रहे हैं।


इसी संवाददाता सम्मेलन में नीति आयोग के डॉ वीके पॉल ने कहा कि अब तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के 58% लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है, इनमें 18% लोगों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवा ली है। हम सक्रिय रूप से बच्चों पर वैक्सीन के संभावित इस्तेमाल की वैज्ञानिक पुष्टि की दिशा में काम कर रहे हैं। बच्चों में संभावित इस्तेमाल के लिए एक वैक्सीन उपलब्ध हुई है। स्कूल खोलने के लिए बच्चों को वैक्सीन लगे ये मापदंड दुनिया में कोई नहीं मानता।