नई दिल्ली। इन दिनों पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और एंकर नौमान नियाज की चर्चा हर ओर हो रही है। पाकिस्तान की न्यूजीलैंड पर जीत के बाद सरकारी चैनल पीटीवी स्पोर्ट्स के एंकर नौमान नियाज के साथ शोएब का लाइव प्रोग्राम में हुआ विवाद दुनिया देखा। आपको पता ही है लाइव शो में क्या हुआ। वहां चली धमकी की मुंह वाली गोलियां। इस मामले ने तूल पकड़ा। हुआ यूं कि टीवी चैनल ने अब आधिकारिक रूप से और शोएब अख्तर और एंकर नौमान नियाज को ऑफ़ एयर करने का फैसला किया है।
पीटीवी का फैसला सुनें अब
पीटीवी ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘चैनल ने नौमान नियाज और शोएब अख्तर दोनों को तब तक ऑफ-एयर करने का फैसला किया है जब तक दोनों के बीच हुए विवाद की जांच पूरी नहीं हो जाती। पीटीवी द्वारा प्रसारित होने वाले किसी भी कार्यक्रम में उन दोनों को भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’