नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के लिए खुशखबरी है। दिल्लीवासियों के लिए दिल्ली सरकार दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी शुरू करने जा रही है। इससे युवाओं को काफी लाभ होगा। कहा जा रहा है कि इससे खेल को प्रोत्साहन भी मिलेगा।
इस संदर्भ में स्वयं दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से कहा गया है कि दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी शुरू हो रही है। हमारा बहुत बड़ा सपना पूरा हुआ। मुझे ये कहते हुए बेहद गर्व है कि ओलम्पिक पदक विजेता कर्णम मल्लेश्वरी जी पहली कुलपति होंगी। आज उनके साथ मुलाकात हुई और विस्तार से चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली में हुई ओलम्पिक पदक विजेता कर्णम मल्लेश्वरी के साथ मीटिंग की तस्वीर को टिवट किया।
दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी शुरू हो रही है। हमारा बहुत बड़ा सपना पूरा हुआ। मुझे ये कहते हुए बेहद गर्व है कि ओलम्पिक पदक विजेता कर्णम मल्लेश्वरी जी पहली कुलपति होंगी। आज उनके साथ मुलाक़ात हुई और विस्तार से चर्चा हुई। pic.twitter.com/h0At7FMe4b
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 23, 2021
दिल्ली सरकार के इस निर्णय को खेलप्रेमी काफी सराह रहे हैं। उन लोगों का कहना है कि इससे दिल्ली में खेल का प्रोत्साहन मिलेगा। युवाओं को खेल के जरिए रोजगार भी मिलेगा। आज की मुलाकात के दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी उपस्थित थे। वैसे, मनीष सिसोदिया ने कुछ दिन पहले ही विभागीय अधिकारियों के साथ दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को लेकर एक समीक्षा बैठक की थी। उसके बाद उन्होंने बताया था कि युवाओं के हितों को देखते हुए दिल्ली सरकार की मंशा है कि दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऐसे खिलाड़ियों को तैयार करेगी, जो देश के लिए हर ओलंपिक में कम से कम 50 गोल्ड मेडल लेकर आए। दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया है कि यह यूनिवर्सिटी खेल की दुनिया में देश का नाम रोशन करेगी।