मुबंई। कोरोना। लाॅकडाउन। अब अनलाॅक। डर पहले जैसा है। कोरोना ने सबकुछ बदल दिया। काम और काम का सलीका। चाहे एक्टिंग की सीखने की चाहत रखने वाले की हो। आप भी एक्टिंग फ्रीक हैं तो रिलैक्स। खास आपके लिए उनलु ने फैमिली मैन यानी मनोज बाजपेयी को टीचर बनाया है। जानते हैं इस बारे में डिटेल इंर्फोमेशन। सेलिब्रिटी एंगेजमेंट प्लेटफॉर्म उनलु इंडस्ट्री पॉयोनीर्स के साथ मिलकर रचनात्मक क्षेत्रों जैसे अभिनय, टेनिस, रचनात्मक लेखन आदि में गैर-शैक्षणिक कोर्सेस को प्रोत्साहित कर रहा है।
अग्रणी सेलिब्रिटी एंगेजमेंट ऐप, उनलु का नया गैर-शैक्षणिक एडटेक प्लेटफॉर्म, उनलुक्लास, देश भर के लोगों को इंडस्ट्री के निपुण कलाकारों से अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रहा है। यह प्लेटफॉर्म इंडस्ट्री के दिग्गजों के अनुभवों से सिखाने का मौका देगा। इस प्लेटफॉर्म की सूची में फिल्म इंडस्ट्री प्रशिक्षण में अभिनय सीखाने के लिए मनोज बाजपेयी, जॉनी लीवर और निर्देशन सीखाने के लिए धर्मा प्रोडक्शन के शशांक खेतान जैसे मेगास्टार सेलिब्रिटी हैं।
उनलुक्लास ऐसे इच्छुक व्यक्तियों और कलाकारों को मार्गदर्शन देने के लिए डिजाइन किया गया है। जो इस इंडस्ट्री में आने की सही प्रक्रिया से अनिभिज्ञ हैं। इन सेशन्स के माध्यम से हस्तियां अपनी सफलता के राज और एक सफल करियर के लिए आवश्यक तकनीकी कौशलता की बारीकियों की जानकारी देंगें। इसके अलावा यूजर्स के लिए अनलुक्लास ने सेलिब्रिटी प्रशिक्षकों के साथ मिलकर ऑनलाइन मॉड्यूल तैयार किया हैै। इसके लिए मामूली शुल्क के ज़रिए एक्सेस किया जा सकता है। यूजर्स, प्रति कोर्स एकमुश्त राशि का भुगतान कर अपनी सुविधा के अनुसार इन रिकॉर्ड किए गए सेशन्स को किसी भी समय देख सकते हैं।
पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित मनोज बाजपेयी ने कहा, “मैं इंडस्ट्री के अनुभवों की लर्निंग को यहां अपनी क्लासेस में साझा करने जा रहा हूं। विगत वर्षों में, अपने सीखे हुए कौशल को अगर आप बांटते हैं तो किसी का टैलेंट विकसित हो सकता है। ऑडिशन और कैरेक्टर बायोग्राफी क्रैक करने से लेकर मेथड एक्टिंग और वॉयस ट्रेनिंग तक, हम क्लासेस में बहुत कुछ कवर करते हैं, और मुझे उम्मीद है कि मेरी क्लासेस में आने वाले सभी लोगों को इससे फायदा होगा।”
उनलुक्लास अन्य अपने-अपने क्षेत्रों में दिग्गज और मशहूर हस्तियों और कलाकारों जैसे राधिका करले, सानिया मिर्जा, रस्किन बॉन्ड, मोनाली ठाकुर, इत्यादि की बहुत इन्फॉर्मटिव मॉड्यूल भी उपलब्ध कराता है।