हर बातों बातों को लेकर, इस बार ब्रा के कारण चर्चा में आई श्वेता तिवारी

दो बच्चों की मां श्वेता तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ के कारण लोगों के बीच हमेशा चर्चा के केंद्र में रहती हैं। उन्होंने दो बार शादी की और दोनों ही शादी टूट गई। अब भोपाल में उन्होंने अपने ब्रा की माप और भगवान को जोड़ दिया। सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।

नई दिल्ली। हमेशा चर्चा में बने रहना मानो अभिनेत्री श्वेता तिवारी का पुराना शगल रहा हो। कभी पर्सनल लाइफ तो कभी अपनी बातों को लेकर चर्चा में रही है। इस बार तो हद तब हो गई, जब सोशल मीडिया से लेकर सरकार प्रशासन में उनकी चर्चा उनके ब्रा को लेकर हो रही है। चौंकिए, नहीं यह कोई फिल्मी स्क्रिप्ट नहीं, बल्कि सौ फीसदी सच है।
श्वेता तिवारी ने फिर बवाल कर दिया है। मध्य प्रदेश में एक कार्यक्रम में थी। अपना प्रमोशन कर रही थी। इस दौरान उन्हें वेब सीरिज की बात करते करते अपने बॉडी की बात कर डाली। हद तो तब हो गई जब बात उनके ब्रा तक आ गई। उन्होंने बेलौस अंदाज में कह दिया कि उनके ब्रा की माप तो भगवान लेते हैं।

बस, उसके बाद बयानों का दौर शुरू हो गया। उनको हिंदू विरोधी बताया जाने लगा। मामला आम से खास और रसूखदार लोगों तक पहुंचा। बता दें कि मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में भोपाल के पुलिस आयुक्त को आदेश दिया कि पूरे मामले की विस्तृत जांच हो और उसके बाद उचित कार्रवाई की जाए।

असल में, भोपाल में एक वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान श्वेता तिवारी भगवान को लेकर आपत्तिजनक बात कह दी थी। श्वेता ने कह दिया कि ‘मेरी ब्रा की साइज भगवान ले रहे हैं।’श्वेता का ये वीडियो जैसे ही वायरल हुुआ वो लोगों के निशाने पर आ गईं। कुछ यूजर्स ने लिखा है कि ‘ऐसे बेशर्मों को तो बाय काट करना चाहिए’ तो एक यूजर ने लिखा कि ‘किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना किसी भी तरह उचित नहीं’ तो किसी ने लिखा कि ‘कुछ लोग अपने मतलब के लिए कुछ भी कहते हैं।’