Delhi News : दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटाया गया, कई और पाबंदियों में मिली छूट

हाल के दिनों में कोरोना केस घटे हैं, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने पाबंदियों को कम किया है और वीकेंड कर्फ्यू को हटा दिया है। दिल्ली सरकार ने बीते हफ्ते भी वीकेंड कर्फ्यू को खत्म करने और बाजारों से ऑड-ईवन सिस्टम को हटाने का प्रस्ताव को उपराज्यपाल अनिल बैजल को भेजा था।

नई दिल्ली। गुरुवार को हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी डीडीएमक की बैठक में राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौतों पर चर्चा की गई। तमाम रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिया गया कि दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म, नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। डीडीएमए की इस बैठक की अध्यक्षता दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने की।

DDMA की अगली बैठक में स्कूलों को खोलने पर विचार होगा। शादियां अधिकतम 200 लोगों या 50% क्षमता के साथ होंगी। बार, रेस्तरां और सिनेमा हॉल के लिए 50% क्षमता के साथ खुलेंगे। सरकारी कार्यालय 50% क्षमता के साथ काम करेंगे।

बैठक में इन नियमों में ढील देने की है सूचना-
स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थान अभी बंद रहेंगे, इन पर डीडीएमए की अगली बैठक में होगा फैसला।
नाइट कर्फ्यूय रहेगा बरकरार।
ऑड-ईवन नियम खत्म होंगे।
शादी समारोह में भी 200 लोगों के शामिल होने पर छूट मिलेगी।
बार और रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ खुल सकेंगे।
50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खुलेंगे।
दिल्ली के सरकारी ऑफिस 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे
कोविड संबंधी नियमों का पालन करना जरूरी रहेगा।
नियमों को सख्ती से लागू करवाया जाएगा।

दिल्ली सरकार ने बीते हफ्ते भी वीकेंड कर्फ्यू को खत्म करने और बाजारों से ऑड-ईवन सिस्टम को हटाने का प्रस्ताव को उपराज्यपाल अनिल बैजल को भेजा था। जिसे उपराज्यपाल ने खारिज कर दिया था। दिल्ली सरकार के प्रस्ताव पर उपराज्यपाल ने कहा था कि अभी कोरोना को खतरा टली नहीं है, ऐसे में फिलहाल सप्ताहंत में जो पाबंदियां लागू हैं। उनको चलने दिया जाए।