नई दिल्ली। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत समय-समय पर चर्चा में आती ही रहती हैं। उनकी कोई सिनेमा आए या नहीं, उनकी चर्चा जरूर होती है। कुछ महीनों के बाद वो अपनी नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थीं। उसी दौरान एक पार्टी में गई। उन्हें ट्रांसपेरेंट टॉप में देखा गया। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गई। उसके बाद ट्विटर पर कंगना रनौत ट्रोल होने लगी।
असल में,कंगना रनौत इन दिनों बुडापेस्ट में हैं, जहां वो अपनी फिल्म धाकड़ की शूटिंग के लिए गई हैं। कंगना रनौत फिल्म ‘धाकड़’ में कंगना एजेंट अग्नि के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म को रजनीश राजी घई ने डायरेक्ट किया है।
कंगना रनौत ने इंस्टा पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वो ऑफ व्हाइट कलर के ट्रांसपेरेंट टॉप और हाई वेस्ट व्हाइट पैंट में दिख रही हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए मशहूर शायर गालिब का शेर ‘मुहब्बत में नहीं है फर्क जीने और मरने का, उसी को देख कर जीते हैं जिस काफिर पर दम निकले’ कैप्शन में लिखा है।
कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि दूसरों के लिए बातें बनाने के लिए ही आपको संस्कार याद आते हैं, अपनी ट्रांसपेरेंट ड्रेस में खराबी नहीं दिख रही है। एक यूजर ने पूछा है कि ये है क्या आपकी संस्कृति। एक अन्य यूजर ने लिखा- आपने ये ट्रांसपैरेंट ब्रा क्यों पहनी हुई है? ई यूजर्स ने कंगना को याद दिलाया कि आप तो दूसरी एक्ट्रेस के कपड़ों पर कमेंट करने और किसी को भी कुछ भी कहने से नहीं चूकती तो अब खुद इतनी बोल्ड ड्रेस पहनी है।