एम्स में लगी आई, कोई हताहत नहीं


नई दिल्ली।
सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एम्स के एंडोस्कोपी कमरे में भारी आग लगी। आग लगने की सूचना मिलते ही अस्पताल के आसपास हड़कंप मच गया। आग लगने के बाद सभी लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को एम्स के इमरजेंसी वार्ड के पास आग लग गई। सुबह 11.54 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। ओल्ड ओपीडी की दूसरी मंजिल पर इमरजेंसी वार्ड के ऊपर स्थित एंडोस्कोपी कक्ष में आग लगी। एम्स के सूत्रों ने कहा कि सभी मरीज कमरे से बाहर निकाले गए हैं।