नई दिल्ली। अकासा एयर ने ऑन-बोर्ड कैफे अकासा में नया मेन्यू लॉन्च किया है। अकासा एयर ने आसमान की ऊंचाइयों पर लोगों को अलग-अलग फूड आइटम्स का लुत्फ देने के लिए अपने फ्लाइट्स नेटवर्क पर फूड एंड बेवरेज मेन्यू को बेहतर बनाया है। इसमें कई फूड आइटम्स इंडस्ट्री में पहली बार पेश किए गए हैं। इसमें एवोकैडो और टोमैटो क्रोइसेंट, चिकन टिक्का मिंट मेयो, कैपस्किम इन चटनी पिन व्हील, मशरूम और फेटा क्विचे, चिकन काकोरी कबाब टर्नओवर, ओट्स और बैरी मफिन्स और ओर्जो डक सलाद शामिल है। इसमें यात्रियों के कई पसंदीदा फूड आइटम्स जैसे काठी रोल, मेडिटेरियन बेगलविच, मशरूम और बी क्रोइसेंट को भी शामिल किया गया है जिसमें स्वास्थ्यवर्धक खाना, त्योहारों पर बनने वाले पसंदीदा भोजन और तरह-तरह के खाद्य पदार्थों के मिश्रण से बनाए पकवान शामिल हैं। इस नए मेन्यू में 60 से ज्यादा खाने-पीने के चीजों के विकल्प है, जिन्हें खासतौर पर भारत के प्रतिष्ठित शेफ की ओर से तैयार किया जाता है। यह नया मेन्यू जून 2023 में लॉन्च किया गया है और अब कैफे अकासा की फ्लाइट में उपलब्ध है। कैफे अकासा के बारे में और अधिक पढ़िए और अपने खाने की बुकिंग कराइए।
अकासा एयर के को-फाउंडर और चीफ मार्केटिंग एंड एक्सपीरियंस ऑफीसर बेलसन कॉन्टिन्हो ने कहा, “भारत विभिन्न तरह की संस्कृतियों का केंद्र है। हमारे मेन्यू से देश के विभिन्न क्षेत्रों के लजीज खानपान की झलक मिलती है। हमने अपने मेन्यू में 60 से ज्यादा आइटम्म का प्रभावशाली चयन किया है। नए कैफे अकासा के मेन्यू में स्वादिष्ट स्नैक्स, मनभावन भोजन, आकर्षक डेजर्ट और त्योहार के मौके पर बनने वाले पकवान शामिल हैं। इससे हमारे यात्रियों को दुनिया भर के खाने के साथ मिश्रित और स्थानीय खाने का स्वाद भी मिलता है। हमने अपने उपभोक्ताओं के बेहतरीन और सकारात्मक फीडबैक के आधार पर अपने मेन्यू को नए सिरे से बनाया है। इस नए मेन्यू में तरह-तरह के पकवान, स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक खाने का बेहतरीन तालमेल है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि तरह-तरह के लोगों की पसंद के अनुसार उन्हें स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ दिए जा सके। इस के साथ हमने फ्लाइट में अपने मूल्यवान उपभोक्ताओं को हाई क्वॉलिटी का भोजन प्रदान कर उड़ान के उनके अनुभव को यादगार बनाने की नैतिकता बरकरार रखी है।”