पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस मराठी सीजन 4 को अपना विनर मिल चुका है.एंग्री यंग मैन अक्षय केलकर ने बिग बॉस मराठी सीजन 4’ की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है और सिर्फ ट्रॉफी ही नहीं बल्कि 15.55 लाख कैश प्राइस भी उन्हें मिला है।
And, the winner of #BiggBossMarathiS4 is #AkshayKelkar 🎉#BiggBoss #BiggBossMarathi pic.twitter.com/Xni8tn6AqD
— Endemol Shine India (@EndemolShineIND) January 8, 2023
महेश मंजरेकर के द्वारा होस्ट किया गया यह सीजन दर्शकों को काफी पसंद आया और लोगों ने भर-भर का अपने पसंदीदा कंटेस्टंट को वोट भी दिए।जहां एक तरफ अक्षय केलकर ने बिग बॉस मराठी सीजन 4 की ट्रॉफी हासिल की तो दूसरी तरफ 5 फाइनलिस्ट के लिस्ट में अपूर्व नेमलेकर, किरण माने , अमृता धोंगडे और राखी सावंत ने जगह बनाई।आखिरी मोमेंट में राखी सावंत 9 लाख रुपये की प्राइज मनी लेकर गेम से बाहर हो गईं. जिसके बाद अमृता धोंगडे को कम वोट मिलने की वजह से वो भी गेम से बाहर हो गई।बता दे अपूर्व फर्स्ट रनर-अप और किरण माने सेकेंड रनर-अप बने.अक्षय केलकर को अलग से फिर एक सोने का नेकलेस और बिग बॉस में ‘बेस्ट कैप्टन’ के लिए 5 लाख की प्राइज मनी भी दी गई.बात करे अक्षय केलकर की तो वो इस सीजन के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट में से एक थे. चाहे कैप्टेंसी हो या गेम उन्होंने हमेशा अपनी मजबूत पर्सनैलिटी को दर्शाया है जिसने ऑडिएंस का दिल जीत लिया।