अक्षय कुमार फिर हुए कोरोना पॉजिटिव, ये है देश में कोरोना का हाल

नई दिल्ली। दुनिया के कई देशों के साथ भारत में भी कोरोना संक्रमण में उतार चढ़ाव लगातार जारी है। अभी भी रोजना लोगों की मौतें हो रही हैं। कोरोना कई राज्यों में लोगों को डराने लगा है। इस बीच सूचना मिली है कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार दोबारा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इससे पहले अप्रैल 2021 में वह कोरोना से संक्रमित हो गए थे।

अभिनेता अक्षय कुमार ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी। अक्षय ने अपने पोस्ट में लिखा कि वह काफी उत्सुक थे। फिलहाल वह आराम करेंगे। अक्षय कुमार ने कहा कि वास्तव में कान्स2022 में इंडिया पवेलियन में हमारे सिनेमा के लिए उत्सुक था, लेकिन दुख की बात है कि कोविड के लिए पॉजिटिव परीक्षण किया है। ढेर सारी शुभकामनाएं। आप और आपकी पूरी टीम। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय सूचना मंत्री अनुराग ठाकुर को भी टैग किया है।

वहीं, देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की बात करें, तो केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,487 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 13 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो वो 17,692 हैं। कोविड-19 से कुल मौतों का आंकड़ा 5,24,214 तक पहुंच गई है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,91,32,94,964 है। देश में कोरोना के कुल केसों की संख्या 4,31,21,599 है।