Delhi News : मुंडका के बाद नरेला में भी लगी आग

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली मुंडका के भीषण अग्निकांड से जूझ ही रही थी कि नरेला में भी आग लगने की सूचना मिली। दिल्ली पुलिस और अग्निशमन विभाग की ओर से राहत व बचाव कार्य किया गया। नरेला इलाके में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

एके शर्मा ,एडीओ, दिल्ली ने कहा कि फैक्ट्री की गहराई बहुत ज्यादा है और इमारत में हीट ज्यादा होने के कारण हम फैक्ट्री में घुस नहीं पा रहे हैं इसलिए हम बाहर से पानी डाल रहे हैं। इमारत अभी भी असुरक्षित है, मटेरियल बहुत ज्यादा भारा हुआ है।रात में आग पूरी तरह बुझ गई थी लेकिन अंदर छोटे-छोटे मटेरियल थे और दोबारा उस पर पानी न पड़ने की वजह से आग दोबारा लग गई। अगले 2-3 घंटे में ये आग बुझ जाएगी।

ओ.पी. कटारिया, फायर स्टेशन इंचार्ज, भोरगढ़ फायर स्टेशन ने कहा कि रात 9:10 बजे हमें सूचना मिली, घटनास्थल पर दमकल की 20 गाड़ियां भेजी गई…आग पर पूरी तरह काबू पा लिया है। किसी के हताहत होने या चोट लगने की सूचना नहीं है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, पुष्टि जांच के बाद ही होगी।