नीट-यूजी 2025 में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की शानदार सफलता, टॉप-10 में 4 और टॉप-100 में 39 स्टूडेंट्स

 

कोटा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा घोषित नीट-यूजी 2025 के नतीजों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। एलन के विद्यार्थियों ने देशभर में बेहतरीन रैंक प्राप्त कर एक बार फिर मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी में कोटा की पहचान को सशक्त किया है।

एलन के सीईओ नितिन कुकरेजा ने जानकारी दी कि संस्थान के क्लासरूम कोर्स के छात्र मृणाल झा ने ऑल इंडिया रैंक 4 (AIR-4) हासिल की है। उनके साथ केशव मित्तल (AIR-7), भव्य चिराग झा (AIR-8) और आरव अग्रवाल (AIR-10) ने भी टॉप-10 में स्थान पाया है। इनमें आरव अग्रवाल एलन की डिस्टेंस लर्निंग से जुड़े छात्र हैं। वहीं आशी सिंह, जिन्होंने ऑल इंडिया रैंक-12 प्राप्त की है, उन्हें ऑल इंडिया गर्ल्स कैटेगरी में रैंक-2 मिली है।

टॉप रैंकर्स का डंका
टॉप-10 में एलन के 4 स्टूडेंट्स

टॉप-50 में 19 स्टूडेंट्स

टॉप-100 में 39 स्टूडेंट्स, जिनमें 30 क्लासरूम से, 9 डिस्टेंस और ऑनलाइन प्रोग्राम्स से हैं।

एलन के निदेशकगण डॉ. गोविंद माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी, डॉ. नवीन माहेश्वरी और डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने सभी विद्यार्थियों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई दी है।

सरकारी मेडिकल कॉलेजों में बड़ी संख्या में प्रवेश
सीईओ कुकरेजा ने कहा कि इस बार भी गुणवत्ता और संख्या दोनों के हिसाब से एलन का प्रदर्शन शानदार रहा है। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजों में बड़ी संख्या में एलन के विद्यार्थियों का प्रवेश तय माना जा रहा है।

उन्होंने कहा,

“एलन श्रेष्ठता में विश्वास रखता है। बेहतरीन शिक्षण माहौल, अनुभवी फैकल्टी और अनुशासित प्रणाली के जरिए हम निरंतर उत्कृष्ट परिणाम दे रहे हैं।”

ईमानदारी और पारदर्शिता का प्रतीक
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट अपने नतीजों की पारदर्शिता और प्रमाणिकता को प्राथमिकता देता है। इसीलिए संस्थान ने अपने परिणामों को देश की अग्रणी ऑडिट फर्म EY इंडिया से वैलिडेट करवाया है।

जेईई-एडवांस्ड 2025 में भी एलन का दबदबा
इससे पहले जेईई-एडवांस्ड 2025 में एलन के क्लासरूम स्टूडेंट राजित गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की थी। टॉप-10 में 4 स्टूडेंट और टॉप-100 में 46 स्टूडेंट्स एलन से रहे।

एलन एक बार फिर साबित कर चुका है कि वह मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी के क्षेत्र में देश का अव्वल संस्थान है।