नई दिल्ली। ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल (जीआईआईएस) की ओर से दस प्रतिभावान छात्रों को विदेशी संस्थान में नि:शुल्क शिक्षा के लिए चयनित किया गया है। चयनित छात्रों में से 8 भारत से और दो मध्य पूर्व से हैं। चयनित छात्र सिंगापुर के जीआईआईएस स्मार्ट कैम्पस में पढ़ाई करेंगे। इसके लिए छात्रों को रहने, खाने और फीस का खर्च संस्थान उठाएगा। चयनित सभी छात्र 10वीं पास हैं, और 11वीं और 12वीं की पढ़ाई सिंगापुर में करेंगे। नि:शुल्क शिक्षा का उद्देश्य प्रतिभावान छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है।
ग्लोबल स्कूल्स ग्रुप के अकादमिक निदेशक प्रमोद त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम के जरिए हम प्रतिभावान छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। इसमें प्रत्येक छात्र पर दो साल की पढ़ाई के लिए 1 करोड़ रुपये का खर्च आता है जो संस्थान की ओर से दिया जाता है। छात्रों के चयन के बारे में त्रिपाठी ने बताया कि इनके चयन की एक प्रक्रिया है, परीक्षा और शैक्षिक योग्यता को आधार बनाकर छात्रों का चयन किया जाता है। छात्रवृत्ति पाने वालों में से असम के मोरन टाउन की निष्ठा निर्मिता महंता ने कहा कि इस चयन ने उनके जीवन की दिशा बदल दी है। उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि वे विदेशी संस्थान में शिक्षा ग्रहण करेगी।