JEEMains2021 की परीक्षा 20 से 25 जुलाई और 27 जुलाई से 2 अगस्त तक

कोरोना नियमों का पालन करते हुए सरकार की ओर से जेईई मेन्स परीक्षा आयोजित करने की घोषणा कर दी गई है। इसके लिए आज रात से आवेदन शुरू हो चुका है। इससे छात्रों में खुशी देखी जा रही है।

नई दिल्ली। छात्रों के लिए मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से एक बडृ घोषणा की गई है। इससे लाखों छात्रों को खुशी होगी। कोरोना काल में जब तमाम परीक्षाएं रद्द हो रही हैं, उनकी तारीख आगे बढ़ाई जा रही है, वैसे में जेईई मेन्स की परीक्षा के तारीख घोषित होने से छात्र प्रसन्न हैं। JEEMains2021 की परीक्षा 20 से 25 जुलाई और 27 जुलाई से 2 अगस्त, 2021 तक होगी।

केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि जेईई मेंस की तीसरे चरण की परीक्षा 20 जुलाई से 25 जुलाई तक होगी और इसकी चौथे चरण की परीक्षा 27 जुलाई से 2 अगस्त तक होगी। जेईई मेंस की तीसरे चरण की परीक्षा में जिन छात्रों ने किसी कारण से आवेदन नहीं किया था, उनको भी आवेदन करने का मौका दिया जा रहा है। आज रात से लेकर 8 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चौथे चरण में भी 9-12 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं, अगर पहले आवेदन नहीं कर सके। पिछली बार परीक्षा के जितने केंद्र थे, हमने परीक्षा केंद्रों को उसके दोगुने से ज़्यादा बढ़ाया है ताकि सामाजिक दूरी सुनिश्चित हो सके।

बता दें कि इसको लेकर छात्रों के साथ अभिभावकों में भी खुशी है। उनकी चाहत यही है कि ये परीक्षा जल्दी से हो जाए। पता नहीं कोरोना की संभावित तीसरी लहर कब आ जाएगी।