अमेरिका में ठंड के तूफ़ान का कहर जारी है और अब इस तूफ़ान की चपेट में आकर 45 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है और इस आंकड़े में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। अमेरिका के पश्चिमी न्यूयॉर्क राज्य में एरी झील के तट पर स्थित बफ़ेलो में और उसके आस-पास मरने वालों की संख्या अधिक रही,यही नहीं इस एरिया में क्रिसमस के दिन भी भारी बर्फ़बारी हुई है।
Report:— More than 45 lives lost in a monster Strom accross USA, Also report says this winter is a record breaking in West after 40 year.
— Fres Report (@FresReport) December 26, 2022
अमेरिका में इस तूफ़ान की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ,इस वक़्त तूफ़ान की वजह से अमेरिका में तापमान 0 डिग्री से भी नीचे पहुंच चूका है और भारी बर्फ़बारी ,कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटनाओं के मामले भी बढ़ गए है।इस मौसम की वजह से कई घरों में बिजली भी गुल है.क्रिसमस के दिन भी ऐसा हाल रहा की करीब 200,000 लोगों को बिना बिजली अपना त्योहार मनाना पड़ा।अमेरिका में इस ठंड के तूफ़ान की वजह से सभी प्रकार के ट्रांस्पोर्टेशन सिस्टम भी बाधित रहे.क्रिसमस के दिन ही करीब 2700 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल किए गए.बता दे अमेरिका के अधिकारियों की माने तो इस ठंड के मौसम में हो रही मौतों का कारण सिर्फ यह ठंडा तूफान नहीं बल्कि इस तूफान के वजह से हो रहे कार एक्सीडेंट,पेड़ो का गिरना और कई अन्य दुर्घटना भी है.न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने हाल ही में ट्वीट कर लिखा था कि बफ़ेलो के मेरे दृष्टिकोण पर हमारे सबसे खराब तूफान के सबूत देखने पर: बड़े टो ट्रक दफन हो गए, और यहां तक कि कुछ बर्फ सड़क से गिर गई। हमारे राज्य के कर्मचारी सड़कों को साफ करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। घर पर रहने और सुरक्षित रहने का रिमाइंडर क्योंकि वे अपना काम करते रहेंगे.उन्होंने आज भी एक ट्वीट कर लिखा कि हम इस ऐतिहासिक तूफान का जवाब देने के लिए स्थानीय नेताओं के साथ चौबीसों घंटे काम करना जारी रखेंगे। मैं हमारे समुदायों को उबरने में मदद करने के लिए महत्वपूर्ण संघीय सहायता के बारे में व्हाइटहाउस से बात कर रही हूं।
We will continue to work around the clock with local leaders to respond to this historic storm.
I’ve been speaking to @WhiteHouse about critical federal assistance to help our communities recover.— Governor Kathy Hochul (@GovKathyHochul) December 25, 2022