ICICI-वीडियोकॉन घोटाले मामले में सीबीआई द्वारा बड़ी कार्यवाई को आज अंजाम दिया गया। आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर की गिरफ्तारी के बाद अब सीबीआई ने वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत को आज गिरफ्तार कर लिया है.
Breaking: CBI has arrested Videocon owner Venugopal Dhoot in ICICI Bank Loan case. Dhoot's arrest is big after the arrest of ex-CMD of ICICI Bank Chanda Kochar and her husband Deepak Kochar.
Reports @Anand_Journ
— The New Indian (@TheNewIndian_in) December 26, 2022
सूत्रों की माने तो वेणुगोपाल धूत से इस घोटाले को लेकर 4 सालों से पूछताछ की जा रही है कई बार कई सारे सवाल किए गए और आखिरकार अब सीबीआई ने उन्हें इस घोटाले मामले में गिरफ्तार कर लिया है.यह घोटाला करीब 3250 करोड़ का बताया जा रहा है.2012 में वीडियोकॉन ग्रुप को एक बड़े लोन की जरुरत थी जिस लोन को पास करवाने का काम उस वक़्त बैंक की एमडी चंदा कोचर ने अपने पद का इस्तेमाल कर करवा दिया था.यह लोन था 3250 करोड़ का जिसे बाद में कंपनी चूका नहीं पाई और इसे एनपीए घोषित कर दिया गया जिससे बैंक को काफी नुक्सान हुआ लेकिन लोन लेने वालों को फ़ायदा। चंदा कोचर ने जब यह लोन पास करवाया था तब उन्होंने नियमों की अनदेखी की थी क्युकी उनके पति को भी इस लोन से फ़ायदा मिलने वाला था। दरशल जब यह बड़ा लोन पास किया गया था तभी वीडियोकॉन ग्रुप द्वारा एक मुआवजे के तौर पर दीपक कोचर की कंपनी में 64 करोड़ रुपए निवेश किए थे।बता दे इस मामले में 2 दिन पहले उनकी गिरफ्तारी की गई थी और मुंबई की स्पेशल कोर्ट द्वारा दोंनो को 3 दिन की कस्टडी में भेज दिया गया था।