उद्धव ठाकरे पर अमित शाह का जोरदार हमला, बोले- सीएम बनने के लिए शरद पवार के पैरों में पड़ गए

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के कोल्हापुर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया इस दौरान अमित शाह ने उद्धव ठाकरे पर जम कर निशाना साधा और कहा कि सत्ता के लिए उद्धव ठाकरे शरद पवार के चरणों में जाकर बैठ गए थे।लेकिन आज शिवसेना असली बनकर धनुष बाण के साथ फिर से भाजपा के साथ आ गई है।


सत्ता के लिए हमने सिद्धांतों की बलि नहीं चढ़ाई, हमें सत्ता का लोभ नहीं है। हमारे मन में महाराष्ट्र का हित सर्वोपरि है।कुटिल बुद्धि से राजनीति और सत्ता को कुछ क्षण के लिए तो ​हथिया सकते हैं, लेकिन रण में साहस, शौर्य और परिणाम ही काम आता है जो उद्धव की शिवसेना के पास नहीं है। यह भाजपा के कार्यकार्ताओं के पास है।गृह मंत्री ने आगे कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में महान और समृद्ध भारत की रचना करनी है।2047 में जब देश की शताब्दी हो तो दुनिया में भारत हर क्षेत्र में सर्वप्रथम हो, ऐसे भारत की नींव डालनी है।आजादी के बाद पहली बार मोदी जी ने रक्षा नीति सुनिश्चित की। पहले रक्षा नीति, विदेश नीति से प्रभावित होती थी।मोदी जी ने स्पष्ट किया कि मुझे दुनिया के हर देश के साथ अच्छे संबंध चाहिए लेकिन जो हमारी सीमाओं और सेनाओं के साथ छेड़खानी करेगा उसे मुंह की खानी पड़ेगी।नया भारत तीव्र गति से प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है और इसके कारण सभी विरोधी हमारे विरुद्ध आ गए हैं।लेकिन मैं बिल्कुल चिंतित नहीं हूं क्योंकि जिस पार्टी के पास आप जैसे समर्पित कार्यकर्ता और मोदी जी जैसे नेता हैं, उसे आसानी से हराया नहीं जा सकता।अमित शाह ने 2024 लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा की आने वाला आम चुनाव सिर्फ मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव नहीं है, बल्कि यह एक महान और समृद्ध भारत बनाने का चुनाव होने जा रहा है।