ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी एसकेए ग्रीनआर्च में ए.ओ.ए के प्रथम चुनाव आज संपन्न हुए और नवनिर्मित ए.ओ.ए कार्यकारिणी का गठन हुआ। वर्ष 2021 में बिल्डर द्वारा सोसाइटी को पूर्ण रूप से फ्लैट ओनर्स को पोजेशन दे दिया गया था और अब तक मेंटेनेंस बिल्डर द्वारा ही किया जा रहा था। अब बिल्डर द्वारा सोसाइटी हैंडओवर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बता दें कि ए.ओ.ए कार्यकारिणी के 9 पदों के लिए चुनाव में 13 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भेजा था जिनमे से 4 ने बाद में अपना नाम वापिस ले लिया। इस वजह से सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए। इन 9 सदस्यों की आपस में वोटिंग के आधार पर पंकज द्विवेदी को प्रेजिडेंट, अशोक अरोड़ा को वाईस प्रेजिडेंट, सत्येंद्र प्रियदर्शी को सेक्रेटरी, मणि भूषण को कोषाध्यक्ष और बाकि 5 लोगों को बोर्ड मेंबर का प्रभार मिला।