नहीं रहे महाभारत के भीम, 74 साल में ली अंतिम सांस

प्रवीण कुमार का पूरा नाम प्रवीण कुमार सोबती था और उनका जन्म 6 दिसंबर 1947 में हुआ था। प्रवीण कुमार का जन्म पंजाब के सरहली कलां में हुआ था।उन्होंने 50 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है । लेकिन बीआर चोपड़ा के लोकप्रिय पौराणिक सीरियल महाभारत में प्रवीण कुमार के भीम के किरदार को सबसे ज्यादा पसंद किया गया और लोग उन्हें भीम के नाम से ही जानने लगे।

मुंबई। मशहूर टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती का निधन हो गया है। वह 74 साल के थे। प्रवीण कुमार ने अपने करियर में एक्टिंग के अलावा खेल में भी हिस्सा लिया था। वह एक एथलीट भी थे। लंबे चौड़े प्रवीण कुमार सोबती ने अपने अभिनय के जरिए भीम के किरदार में जान फूंक दी थी।

प्रवीण कुमार काफी समय से बीमार चल रहे थे। एक इंटरव्यू में कुछ समय पहले प्रवीण कुमार ने कहा था कि मैं काफी समय से घर में हूं, मेरी तबीयत ठीक नहीं रहती है जिसके चलते खाने में मुझे काफी परहेज करना पड़ता है। मेरी रीढ़ की हड्डी में दिक्कत है। प्रवीण कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पंजाब में जितनी भी सरकारें बनीं मुझे उन सबसे शिकायत है। एशियम गेम्स में मेडल जीतने वालों को सरकार ने पेंशन दिया लेकिन मुझे कोई पेंशन नहीं दी गई। मैने सबसे अधिक गोल्ड मेडल एशियन गेम्स में जीते थे। मैंने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। लेकिन इन सबके बाद भी मेरे साथ सौतेला बर्ताव किया गयाा।

बाद में, प्रवीण ने साल 1981 में फिल्म ‘रक्षा’ में अहम भूमिका निभाई। बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन की ‘शहंशाह’ में ‘मुख्तार सिंह’ के रूप में उनकी सबसे यादगार उपस्थिति थी।साल 2013 में, प्रवीण ने राजनीति में अपना करियर बनाने की कोशिश की और वज़ीरपुर निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन हार गए। बाद में वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। प्रवीण ने 2021 में पंजाब सरकार से पेंशन नहीं मिलने पर नाराजगी जताई थी।

सीमा सुरक्षा बल ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से प्रवीण कुमार को श्रद्धांजलि दी है।