COVID19 Update : कोरोना संक्रमण हो रही है बेहद कम, अब लाख से भी कम है संक्रमण

मौत के आंकड़े अब भी डराने वाले हैं। पिछले 24 घंटे में 1188 लोगों की कोरोना वायरस से मृत्यु हुई है। सोमवार की तुलना में आज 19.4 फ़ीसदी कोरोना के मामलो में कमी देखी गई है जबकि रिकवरी रेट 96.46 फ़ीसदी है।

नई दिल्ली। देश में एक ओर वैक्सीनेशन निर्बाध गति से चल रही है, तो दूसरी ओर दैनिक संक्रमण के मामलों में भी कमी दर्ज की जा रही है। यह देश और समाज के लिए सकारात्मक संकेत है। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 67 हजार 597 नए केस सामने आए हैं। वहीं 1,188 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इसी दौरान एक दिन में 1 लाख 80 हजार 456 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है।

कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 05 लाख 04 हजार 062 है। फिलहाल कोरोना रिकवरी रेट 96.46 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में 1,80,456 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं साप्ताहिक सकारात्मकता दर 8.30% है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 1151 नए कोविड ​-19 मामले सामने आए और 15 मौतें हुई हैं। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 2.62 प्रतिशत है।

देश में एक्टिव केसों की संख्या 9 लाख 94 हजार 891 है। एक्टिव केस कोरोना के कुल मामलों का 2.35% है। वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट 5.02 प्रतिशत है। देश में कोरोना के कुल मामले 4,23,39,611 है। कुल रिकवरी 4,08,40,658 है।