Bihar News : बिहार लोकसेवा आयोग का पेपर हुआ लीक, अब हो रही है बयानबाजी

पटना। बिहार में भ्रष्टाचार एक बार फिर सरेआम हुआ है। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएसी परीक्षा में पेपर लीक हुआ है। इसको लेकर बिहार सरकार चाहे कुछ भी जांच आदि की बात करें, लेकिन युवाओं रोष है।

BPSC पेपर लीक मामले पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि हम लोग जीरो टॉलरेंस पर काम करते हैं। हमारी सरकार सख़्त से सख़्त कार्रवाई करेगी। तेजस्वी यादव क्या बोलते हैं ये विषय नहीं है। मेरे लिए विषय है कि राज्य में ऐसी घटना होती है तो सरकार किस प्रकार कार्रवाई करती है।

इस मसले को लेकर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह का कहना है कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। लाखों बच्चे साल-साल भर तैयारी करते हैं और जब ऐसी घटना होती हैं तब इन लाखों बच्चों की आशाओं को झकझोर कर रख देती है। BPSC के अध्यक्ष को सुनिश्चि करना चाहिए की ऐसी घटना आगे न हो।

राजद के विधायक और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर कटाक्ष किया है और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करने की चेतावनी दी है। इस मसले पर तेजस्वी यादव ने ट्विट किया है।

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) पेपर लीक पर BPSC सचीव जीत सिंह ने कहा कि आयोग बैठगा उसके बाद ही फिर से परीक्षा कराए जाने पर निर्णय होगा। हमारे पास परीक्षा को ऑनलाइन कराने की कोई योजना नहीं है। पश्न पत्र सेंटर से ही लीक हुआ है। एक सेंटर छोड़कर किसी और सेंटर से शिकायत नहीं आई।