नई दिल्ली। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा पंजाब में कांग्रेस सरकार के इशारे पर भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में जानबूझकर की गई गंभीर लापरवाही के विरोध में पूरे देश के हर जिले में विरोध प्रदर्शन और मशाल जलूस का आयोजन किया गया। भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने तमिल नाडू, चेन्नई में अनेकों युवा मोर्चा कार्यकर्ताओ के साथ विशाल प्रदर्शन किया । उन्होंने कहा “ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी ने जानबूझकर प्रधानमंत्री के जीवन को खतरे में डाला है। यह पंजाब कांग्रेस सरकार की सुस्ती और संवैधानिक व्यवस्था के प्रति सम्मान की कमी को दर्शाता है। यह पूरा प्रकरण अस्वीकार्य और शर्मनाक है।कांग्रेस पंजाब में भाजपा के विजय को प्रशस्त कदमों को सस्ती राजनीति के साथ बाधित करने की कोशिश कर रही है, वहीं भाजपा राष्ट्र और समाज की सेवा पर ध्यान केंद्रित कर रही है। मुझे उम्मीद है कि गलती करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ऐसी लापरवाही दोबारा न हो।”
.@BJYM & the youth of India demand an unconditional apology from the Congress party for failing miserably at protecting the security of India's Prime Minister.
We will continue to protest until they apologize to remind them that #BharatStandsWithModiJi. pic.twitter.com/Gawm8BoCFK
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) January 6, 2022
ऐसे ही अनेक विरोध प्रदर्शन पूरे देशभर में भी हुए, पुडुचेरी में प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ, गोवा में भी आज विशाल प्रदर्शन हुआ, हरियाणा में सभी जिला में विरोध प्रदर्शन हुआ जहां सैंकड़ों भाजयुमो कार्यकर्ता शामिल हुआ, ऐसे ही लद्दाख में लद्दाख गेट और सदाकत आश्रम में प्रदर्शन हुआ, इसी श्रंखला में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, चण्डीगढ़ और पूरे देशभर में लगभग 950 जिला में भाज्युमो ने विरोध प्रदर्शन किया ।
भाजयुमो, पंजाब की कांग्रेस सरकार की कड़ी निंदा करता है और कांग्रेस पार्टी को चेतावनी देता है कि उसे लोकतंत्र के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को कमजोरी की निशानी के रूप में नहीं लेना चाहिए। भाजयुमो कांग्रेस और उसके नेतृत्व से इस चूक के लिए हर जिले में बिना शर्त माफी की मांग करता है। हम मांग करते हैं कि पंजाब की कांग्रेस सरकार भारत के प्रधान मंत्री की सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए जिम्मेदार लोगों को त्वरित और सख्त सजा सुनिश्चित करने के लिए जांच में सहयोग करे।