Bollywood News, बेबो-लोलो जेह की First Birth Anniversary सेलिब्रेट कर रही हैं

जेह एक साल का हो गया है। इस खुशी की सेलिब्रेशन के लिए गै्रंड पार्टी दी है करीना कपूर ने।

नई दिल्ली। एक्ट्रेस करीना कपूर खान का छोटा लाडला जेह 21 फरवरी को 1 साल का हो गया है और इस अवसर पर एक्ट्रेस ने एक भव्य पार्टी होस्ट की। जेह के बर्थडे बैश में करीना सैफ के परिवार और करीबी दोस्तों ने भाग लिया और सोशल मीडिया पर अब छोटे नवाब के बर्थडे सेलिब्रेश की इनसाइड तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।

सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने भी पार्टी से कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। इन प्यारी तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। जेह की बुआ सना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया, जिसमें पहली तस्वीर में जेह के जन्मदिन के केक की झलक थी। ध्यान से देखें तो यह श्र, म् और भ्, यानी जेह के नाम के आकार का एक शानदार केक है। हरेक अक्षर पर कुछ बादल, इंद्रधनुष और जानवर बने हैं, जो केक को और भी खूबसूरत बना रहे हैं। इतना ही नहीं, केक के हर अक्षर पर- जेह, तैमूर, अम्मा और अब्बा के नाम भी लिखे हुए हैं।