Bollywood News : अब आलिया भट्ट करेगी सैमसंग के लिए भी

एक्टिंग की दुनिया के साथ ही सामाजिक सरोकार के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट काम करती रही हैं। हाल ही में उन्होंने सैमसंग के साथ एक करार किया है। आजकल हर व्यक्ति की जरूरत टेक्नोलॉजी की है। आलिया भट्ट भी इससे सहमति रखती हैं।

नई दिल्ली। सैमसंग इंडिया और संयुक्‍त राष्‍ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) ने एक अपडेटेड सैमसंग ग्‍लोबल गोल्‍स (एसजीजी) ऐप पेश करने की घोषणा की है जो भारतीय गैलेक्‍सी स्‍मार्टफोन यूजर्स को भारत की विशिष्‍ट परियोजनाओं, जो उनके लिए अधिक मायने रखती हैं, के लिए दान करने में सशक्‍त बनाएगा।
वैश्विक लक्ष्‍यों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए, सैमसंग की गैलेक्सी Z सीरीज के फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोंस का इस्‍तेमाल करने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट सैमसंग इंडिया के साथ मिलकर काम करेंगी और एसजीजी ऐप के माध्‍यम से भारत से संबंधिक कार्यों में योगदान देने के लिए फोल्‍डेबल डिवाइस का उपयोग करेंगी।
आलिया भट्ट ने कहा, “वैश्विक लक्ष्‍यों में योगदान करने के लिए लोगों को आसान पहुंच उपलब्‍ध कराने में मदद करने और टेक्‍नोलॉजी की मदद से एक बदलाव लाने में सक्षम बनाने के लिए सैमसंग के साथ काम करने पर मुझे गर्व है। सैमसंग के साथ यह भागीदारी मदद करने का एक सामूहिक प्रयास है। मुझे पूरा भरोसा है कि साथ मिलकर हम सैमसंग ग्‍लोबल गोल्‍स ऐप के माध्‍यम से भारत संबंधि‍त परियोजनाओं को दान दिए जाने वाले धन को जुटाने के लिए अपने संसाधनों और बड़े पैमाने पर किए जा रहे प्रयासों का भरपूर फायदा उठाएंगे।”
पार्था घोष, वाइस प्रेसिडेंट एंड हेड, कॉरपोरेट सिटिजनशिप, सैमसंग इंडिया, ने कहा, “सैमसंग में, हम दुनिया की सबसे कठिन चुनौतियों का समाधान करने के लिए टेक्‍नोलॉजी की ताकत का उपयोग करने पर विश्‍वास करते हैं। अपडेटेड सैमसंग ग्‍लोबल गोल्‍स ऐप भारत में गैलेक्‍सी स्‍मार्टफोन यूजर्स, जेन ज़ी और मिलेनिअल यूजर्स सहित, को वैश्विक लक्ष्‍यों के बारे में जानने और जो उनके लिए सबसे महत्‍वपूर्ण हैं उन कार्यों को भारत में समर्थन करने के लिए एक आसान माध्‍यम उपलब्‍ध कराएगा। ऐप हमारे दृष्टिकोण #PoweringDigitalIndia को आगे बढ़ाएगा, जिसका लक्ष्‍य युवा भारत की अगली पीढ़ी को सशक्‍त बनाना है।”