Chhath Puja in Delhi : दिल्ली में छठ पर जारी है राजनीति, अब सीएम केजरीवाल ने राज्यपाल से मांगी अनुमति

छठ पर राजनीति चरम पर है। प्रदेश भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया, तो दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से दिशा-निर्देश मांगा। अब स्वयं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को पत्र लिखा है। कोरोना के इस दौर में उपराज्यपाल के आदेश का सभी को इंतजार है।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पूर्वांचल वोटरों को साधने के लिए लोक पर्व छठ के बहाने राजनीति चरम पर है। कोरोना महामारी के दौर में सार्वजनिक जगहों पर छठ मनाने की अनुमति दिल्ली सरकार की ओर से नहीं दी गई थी। इसको लेकर प्रदेश भाजपा संगठन की ओर से और सांसद मनोज तिवारी ने पूरी दिल्ली में छठ रथयात्रा निकालने की शुरूआत कर दी। बीते दिनों प्रदेश भाजपा ने मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन भी किया।

अब गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखा है और उनसे दिल्ली शासकीय क्षेत्र में छठ महापर्व के आयोजन की अनुमति मांगी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा कि दिल्ली में कोविड की स्थिति बेहतर है। मेरे विचार से, सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए छठ पूजा की अनुमति देनी चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान आदि पड़ोसी राज्यों ने भी अपने नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए उचित प्रतिबंधों के साथ छठ पूजा मनाने की अनुमति दी है। मेरा आपसे अनुरोध है कि यथाशीघ्र डीडीएमए की बैठक बुलाकर छठ पूजा समारोह के आयोजन की अनुमति प्रदान करें।

10 नवंबर को होने वाली छठ पूजा को लेकर दिल्ली में सियासत हो रही है। बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को एक पत्र लिखा था। उस पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से छठ और कोरोना को लेकर दिशा-निर्देश मांगा गया था। जिसक जवाब खबर लिखे जाने तक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की ओर से नहीं दिया गया है।