Bollywood News, सोफी चौधरी चमक रही ब्लू स्टार में, क्या है ये? आप भी जानिए

इंस्टाग्राम पर धूम मची हुई है। कारण है सोफी चौधरी ने ब्लू स्टार वाली फोटोज।

नई दिल्ली। साड़ी में हर कोई सुंदर लगता है। लेकिन कुछ बेपनाह खूबसूरत लगते हैं। हम यूं ही नहीं कह रहे ऐसा। आप भी मानेंगे, जब पूरी बात बताएंगे आपको। सोफी चौधरी का इंस्टाग्राम पेज देखेंगे, तो आप भी ऐसा ही कहेंगे। सोफी ने खुद ये तस्वीरें शेयर की हैं। इन्हें देखकर कह सकते हैं कि नीली साड़ी में सोफी झक्कास जलवा बिखेर रही हैं। वैसे बता दें कि सोफी चौधरी अक्सर अपने बोल्ड अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं।

लेकिन इस बार वो साड़ी में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती दिख रहीं हैं। आप भी देखिए उनका इंस्टाग्राम हैंडल। फिर आप भी कायल हो जाएंगे सोफी का ये ब्लू स्टार लुक देखकर।