Breaking News, अकापुल्को रिजॉर्ट में जोरदार भूकंप, असर मेक्सिको सिटी में भी, कंपकंपा गई कई इमारतें

एक बार फिर भूकंप ने तहस-नहस कर दिया। कल रात भूकंप आया मेक्सिको में। और बहुत कुछ हिला-डुला गया। कहां आया भूकंप, कितना हुआ नुकसान, कितनी थी त्रीव गति, सबकुछ जानें इस रिपोर्ट से।

मेक्सिको। कल रात जब हम सो रहे थे, तब मेक्सिको वाले हड़बड़ाहट में थे। बहुतों को पता ही नहीं चला कि ऐसी स्थिति में क्या करें। आखिर हुआ ही कुछ ऐसा था। ऐसी स्थिति में दिमाग की गति क्षीण पड़ जाती है और हाथ-पांव फूलते हैं। हुआ कुछ ऐसा था। बता दें कि मेक्सिको में कल रात जोरदार भुकंप आया था। रिपोर्टों के मुताबिक कल रात अकापुल्को के पास भूकंप के जोरदार झटके, मेक्सिको सिटी में इमारतें हिलीं।

कहां, क्या हुआ

कल रात साउथ मेक्सिको के लिए भारी रात थी। हुआ यूं कि मेक्सिको के दक्षिण में स्थित अकापुल्को रिजॉर्ट के पास मंगलवार रात भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। यह भूकंप इतना जोरदार था कि इसका प्रभाव दूर तक गया। यानी शहर से करीब 200 मील दूर स्थित देश की राजधानी मेक्सिको सिटी में इमारतें हिल गईं।

रिक्टर स्केल और ऐपिसेंटर

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने बताया कि भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता 7.0 थी और इसका केन्द्र ग्युरेरो राज्य में पुएब्लो माडेरो से आठ किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व में था। भूकंप से राजधानी के कुछ हिस्सों में करीब एक मिनट तक जमीन में कंपन महसूस किया गया। भूकंप से फिलहाल क्षति की कोई सूचना नहीं मिली है। चलो, यह राहत की खबर है कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। आखिर ईंट, इमारत…दोबारा लौट सकती हैं, पर बेशकीमती जानें नहीं।