Kabul Update : तालिबान ने किया अफगानिस्तान में सरकार का ऐलना, पीएम बने हसन अखुंद

दुनिया के अन्य देश क्या सोचते हैं, इससे कोई अधिक फर्क नहीं पड़ता है। तालिबान में नई सरकार कर की घोषणा कर दी गई है। हसन अखुंद को प्रधानमंत्री के रूप में कई मोर्चा पर एक साथ काम करना होगा।

काबुल। कई दिनों से यह बड़ा सवाल था कि अफगानिस्तान में तालिबान कब सरकार बनाएग और इसके प्रमुख कौन होंगे। मंगलवार को इन सवालों का जवाब पूरी दुनिया को मिल गया। तालिबान ने नई सरकार की घोषणा कर दी। तालिबान की ओर से कहा गया कि हसन अखुंद अफगानिस्तान के प्रधानमंत्री होंगे। मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद कंधार से आते हैं और फिलहाल रहबरी शूरा (लीडरशिप काउंसिल) के मुखिया हैं। वो 2001 में मंत्री परिषद के उपप्रधान भी थे। मुल्ला मोहम्मद रब्बानी अखुंद के सरकार का प्रमुख रहते हुए मुल्ला हसन अखुंद विदेश मंत्री रह चुके हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब्दुल गनी बरादर और मुल्ला अब्दुल सलाम को उप-प्रधानमंत्री बनाया गया है। तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर के बेटे मुल्ला याकूब को रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। खूंखार हक्कानी नेटवर्क के नेता सिराजुद्दीन हक्कानी को आंतरिक मामलों का मंत्री बनाया गया है। इसके अलावा सिराजुद्दीन हक्कानी को तालिबान के उपनेता की जिम्मेदारी भी दी गई है।

तालिबान के मुख्य प्रवक्ता ज़बीउल्लाह मुजाहिद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह सिर्फ कार्यकारी सरकार है और आगे पूरी सरकार के गठन पर काम होगा। तब तक मुल्ला हबीबुल्लाह अखुंदजादा मंत्रिमंडल के संरक्षक होंगे। हम देश के अन्य हिस्सों से भी लोगों को इस कैबिनेट में शामिल करने की कोशिश करेंगे।