Budh Purnima 2022 : आज है बुद्ध पूर्णिमा, नेपाल यात्रा को लेकर ये कहा पीएम मोदी ने

नई दिल्ली। आज बुद्ध पूर्णिमा है। महात्मा बुद्ध की जयंती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नेपाल के दौरे पर हैं। आज सनातन धर्म में गंगा स्नान का भी विशेष महत्व है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुद्ध पूर्णिमा पर अपने संदेश में कहा- “बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर, मैं सभी देशवासियों और पूरे विश्व में भगवान बुद्ध के अनुयायियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। महात्मा बुद्ध ने लोगों को अंहिसा, प्रेम और करुणा की शिक्षा दी। उथल-पुथल से भरे विश्व में, उनकी शिक्षाएं आज पहले से भी अधिक प्रासंगिक हैं। महात्मा बुद्ध के विचार, सम्पूर्ण मानव जाति को नैतिक मूल्यों पर आधारित जीवन जीने का प्रयास करने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने सारी दुनिया को करुणा और सहिष्णुता का मार्ग दिखाया।

अपनी नेपाल यात्रा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले महीने नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की भारत यात्रा के दौरान हुई ‘‘लाभप्रद’’ चर्चा के बाद दोबारा उनसे मिलने को लेकर उत्सुक हूं। दोनों पक्ष जलविद्युत, विकास और संपर्क सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को विस्तार देने को लेकर बनी समझ को आगे बढ़ाएंगे। मेरी इस यात्रा का उद्देश्य समय की कसौटी पर खरे उतरे इन संबंधों को और मजबूत करना है, जिन्हें सदियों से पोषित किया गया है और ये हमारे आपसी मेलजोल के लंबे इतिहास में दर्ज हैं।

मोदी ने कहा, ‘‘ मैं बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर मायादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने को लेकर उत्सुक हूं। भगवान बुद्ध के पवित्र जन्मस्थान पर श्रद्धा प्रकट करने वाले लाखों भारतीयों का अनुकरण कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’उल्लेखनीय है कि मोदी और देउबा लुम्बिनी में बातचीत करेंगे जिसके केंद्र में जल विद्युत और संपर्क सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहायोग बढ़ाना होगा।